दलसिंहसराय:अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने व्रतियों की उमड़ी भीड़
दलसिंहसराय,चैती छठ पूजा के तीसरे दिन गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने निर्जला रह कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.जहाँ छठव्रतियों के साथ उनके परिजनों ने सूर्य को अर्घ्य दिया.
इसको लेकर शहर के बलान नदी किनारे बने गोला घाट,प्रभुजी घाट,कदम घाट, अम्बेदकर घाट,जायजपट्टी घाट,पगड़ा घाट, रामपुर जलालपुर चकदेवी पोखर,आईबी घाट,नवादा घाट,ढेपुरा,केवटा सहित अन्य घाटों पर व्रती के परिजन पहुँचे.व्रतियों ने पानी में खड़े होकर छठी माई से अपनी मुरादें पूरी करने की हाथ जोड़ कर प्रार्थना किया एवं सूर्य को दूध अर्पित कर अर्घ्य दिया.
वही कई स्थानों पर लोगों ने अपने छत पर एवं आंगन में मानव निर्मित पोखर निर्माण कर छठ मनाया.शहर के भगवानपुर चकसेखु निवासी अरुण पटवा कि पत्नी मंजू देवी,मेन बाजार निवासी शंकर शर्मा कि पत्नी पूनम देवी,केवटा वार्ड संख्या दो में व्रतियों में मीरा देवी,इंद्रा देवी,प्रमिला देवी,धर्मशिला देवी,गुड़िया देवी ने कृत्रिम तरीके से बने घाट के जल में खड़े हो कर पूरी आस्था के साथ संध्या का अर्घ्य देकर छठी मईया कि पूजा किया.