दलसिंहसराय:अंधाधुंध चलाया गोली,गोली लगने से महिला समेत तीन लोग जख्मी,आरोपी गोलू और मिथुन घर छोड़ कर फरार
दलसिंहसराय,अनुमंडल पुलिस कार्यालय से थोड़ी दूर पर स्थित शहर के मनोहर टोला में मंगलवार की देर रात पुरानी रंजिश में चली गोली से एक महिला समेत तीन लोग गोली लगने से जख्मी हो गए.जिसे स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया था.जख्मी में शामिल एक बालक और युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.जख्मी बेलबन्ना मोहल्ले के ही बाल किसन (12) का इलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा जबकि पप्पू पासवान का भांजा सौरभ सुमन उर्फ सम्राट (24) का इलाज पटना में जारी है.दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वही महिला सुरेश पासवान की पत्नी सुशीला देवी (65) का भी इलाज समस्तीपुर में जारी है.हालांकि महिला खतरे से बाहर है.घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखा,एक पिलेट और एक कारतूस भी बरामद किया है.वही पुलिस आसपास पास लगी सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है.पुलिस कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना के दूसरे दिन फॉरेंसिंग टीम और डीआईयू की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटा रही है.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी दोनों भाई ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र मिथुन पासवान और गोलू पासवान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान सीसीटीवी के आधार पर कर कार्रवाई की जाएगी.
पुरानी रंजिश या शराब विवाद को लेकर चली गोली।
डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के अनुसार जख्मी सौरभ सुमन उर्फ सम्राट के मामा पप्पू पासवान से गोलू पासवान के बीच की बात को लेकर विवाद चली आ रही थी.इसी को लेकर दोनों के बीच बराबर विवाद होता रहता था.इसी को लेकर गोलू पासवान और उसके भाई मिथुन ने पप्पू के भांजा सौरभ सुमन उर्फ सम्राट पर गोली चलाया था. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक बच्चा बाल किसन और महिला सुशीला देवी को भी गोली लगाने से जख्मी हो गई.लेकिन स्थानीय लोगो कि माने तो शराब को लेकर गोली चलने की बात कह रहे है.लोगो के अनुसार गोलू पासवान शराब का कारोबार करता था.सौरभ सुमन उर्फ सम्राट से शराब कारोबार को लेकर दोनों के बीच मंगवार शाम मारपीट हुई जिसके बाद गोलू ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया.इस दौरान डायल 122 की टीम भी आई थी. लेकिन वह घटना से पूर्व ही आई और चली गई.गोलू पासवान के भाई को शक हुआ कि पुलिस को सौरभ सुमन उर्फ सम्राट ने ही फोन कर बुलाया था.जिसे लेकर गोली चलने कि बात आरही है.हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है.वही अनुमंडल पुलिस कार्यालय से कुछ दूर पर शराब का कारोबार व गोलीबारी कि घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.लोग दबे जुबान में शहर से लेकर गांव तक शराब माफियाओ के द्वारा पुलिस कि मिली भगत से शराब बेचने कि भी चर्चा हो रही है.
निर्दोष मासूम जिंदगी से लड़ रहा जंग।
बदमाशों की गोली के शिकार 12 वर्षीय बालकिशुन पासवान की मां अपने बेटे के इलाज के लिए आंचल फैलाकर गांव में घूम -घूमकर चंदा मांग रही है.बेहद गरीबी में जी रहे परिवार के लिए बेटे के इलाज के नाम पर स्थानीय पत्रकार के द्वारा भी सहायता दी गई है.समाज के लोगों ने भी मदद का भरोसा दिलाया है.जख्मी किशोर के सीने में गोली लगी हुई है.वह समस्तीपुर में चौधरी हाॅस्पीटल में भर्ती है.चाचा भी गांव-गांव जाकर मदद मांग रहे हैं ताकि घर का चिराग ना बूझे.
एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा।
घटना को लेकर समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने घटना स्थल का जायजा लिया.इस दौरान घटना स्थल पर खून के निशान को देखने के साथ आरोपी के घर जाकर जांच किया. मौजूद डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही हैं.आपसी रंजिश में गोली मारने कि बात सामने आई है.अन्य बिंदुओं की जांच भी चल रही है.गोलू पासवान को लेकर बताया कि शराब को लेकर जांच की जा रही है.