Tuesday, May 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:एनएच 28 पर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल,तीन गंभीर हालत में रेफर

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के एन एच 28 पर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.इसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.घटना ढेपुरा एन एच 28 स्थित बिजली ऑफिस ग्रिड के पास की है. बताया जाता है कि बस बेगुसराय से पटना की जा रही थी वही ट्रक समस्तीपुर से बेगुसराय जा रहा था.तभी सामने बाईक चालक को बचाने में आमने सामने टक्कर हो गई.

 

बस में सवार बस चालक सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.एक घायल की पहचान बेगूसराय के सौरभ कुमार के रूप में हुई. वही दो अन्य की पहचान ट्रक और बस चालक के रूप में हुई है. जिसका नाम नहीं पता चल सका.वही अन्य लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.जिस बस से टक्कर हुई है उसपर धर्म जीत ट्रेवल्स लिखा हुआ है.हादसे बाद इलाके में हड़कंप मच गया.आसपास के लोगों की भीड़ घटना वाली जगह पर जुट गई.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.पुलिस ने स्थनीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं तीन की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बस में दबे चालक को कड़ी मशक्कत कर निकाला गया बाहर।

बस में दबे बस चालक को ग्रामिणों के कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला और पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भेजा. पुलिस का कहना है कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है.मामले में आगे की कार्रवाई चल रही.घटना के बाद एन एच 28 पर भीषण जाम लग गया.स्थानीय लोगों के सहयोग से बस को एन एच से साईड कर रोड को चालू करवाया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!