दलसिंहसराय:दिवंगत चिकित्सक डॉ विकाश ठाकुर के निधन पर शोक सभा का आयोजन
दलसिंहसराय, शहर के एक निजी क्लिनिक में दिवंगत चिकित्सक डॉ विकाश ठाकुर के आसामयिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. डॉ. केशव कुमार झा ने कहा कि वह नेक इंसान थे हमेशा लोगों कि मदद किया करते थे.
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.डॉ.डी.एन सिंह ने कहा कि उनकी असामयिक मौत ने हर कलमकार को झकझोर कर रख दिया है.उनकी कमी लोगों को खल रही है.डॉ राज कुमार साह,डॉ. श्रीराम कुमार राजन,डॉ.राजश्री गुप्ता,डॉ.आर.कुमार , डॉ.ओमप्रकाश,
डॉ. मनीषा ठाकुर,डॉ.मृदुल कुमार झा,शिवम् कुमार झा,हिमांशु शेखर,रौशन चौधरी,रंजू कुमारी, मुस्कान चौधरी,मो.फराज एवं अन्य चिकित्सक और कर्मियों ने डॉ विकाश ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.