Wednesday, May 14, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“दलसिंहसराय:चकबहाउद्दीन ने 94 रनों से ब्लॉक 11 को हरा एम टी सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट के टॉफी पर जमाया कब्जा

दलसिंहसराय,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एम टी सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गंज रोड के पास स्थित खेल के मैदान में आयोजित किया गया.टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आए मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शशिधर झा,बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरी शंकर,नगर अध्यक्ष गीता शाह,रमाकांत राय,अजित सिंह, शंभू प्रसाद साह,शिक्षक विजय कर्ण,डी शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत किया.फाइनल मुकाबला ब्लॉक 11 एंव चकबहाउद्दीन 11 की टीम के बीच खेला गया.

इस मैच में सबसे पहले टॉस जीत कर ब्लॉक 11ने गेंदबाजी का फैसला किया.चकबहाउद्दीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य दिया.लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लॉक 11 की पूरी टीम 42 रनों पर सिमट गई.इस प्रकार चकबहाउद्दीन 11

ने 94 रनों से विजेता बन टॉफी पर कब्जा जमाया.आज के मैच में मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज चकबहाउद्दीन 11 के खिलाड़ी मो. मेहंदी रहे जो 78 रन बनाया.आये अतिथियों द्वारा बिजेता टीम कप व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!