Sunday, May 18, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले शाखा डाकपाल को किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय,स्टेशन रोड स्थित डाक घर के सभागार में वितीय वर्ष 2024 -25 में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले शाखा डाकपाल को सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर के डाक अधीक्षक दिनेश साह सहित आये अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक निरीक्षक धनंजय कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन कुमार प्रणव प्रकाश ने किया.उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले में प्रथम स्थान पर अरुण कुमार सिंह,शाखा डाकपाल अखितयारपुर खजूरी,द्वितीय स्थान पर अंशिका राज,शाखा डाकपाल असीनचक और तृतीय स्थान पर सोनू

कुमार शाखा डाकपाल केशों नारायणपुर रहे.जिन्हे समस्तीपुर के डाक अधीक्षक दिनेश साह ने सम्मानित किया.मौके पर डाक अधिदर्शक संजय सुमन,गौतम कुमार साह,केतन कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!