दलसिंहसराय:भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया गया, निकाला गया शोभा यात्रा
दलसिंहसराय,शहर के बाबा अंबेडकर सब्जी मंडी बाजार समिति में बाबा अंबेडकर जयंती के अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो सचिन अनिल कुमार राय सहित कमेटी के सदस्यों ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया.वही नगर विकास समिति के तत्वाधान में नगर विकास समिति,कांग्रेस पार्टी एवं नगर जनता दल यूनाइटेड द्वारा समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सुरेका की अध्यक्षता एवं विनोद कुमार समीर के संचालन में काफ़ी धूमधाम सें केक काटकर मनाई गयी एवं उपस्थित लोगो और बच्चों के बीच मिठाई एवं टॉफी बांटी गयी.
सम्बोधित करते हुए पूर्व अपर जिला सत्र न्यायधीश नागेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि भारत के लोग कई संवैधानिक अधिकारों को लेकर हमेशा बाबा साहब के कर्जदार रहेंगे.मुख्य पार्षद आभा सुरेका,सुशीला देवी,गीता देवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार,थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने समाज से छुआछूत एवं जातिवाद को मिटाकर बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने की बात कही.मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह,अरविन्द ज्योति, मगनलाल साह,नन्द किशोर सिंह,अनिल सिह, जदयू नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम,अनिल सोनी, उदय शंकर सहित कई लोगों ने पुष्प अर्पित किया.तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर अध्यक्ष गीता साह कि अध्यक्षता में जयंती मनाया.इस दौरान शम्भू साह, गौरी शंकर, मनीष बरनवाल, अनिल कुमार सहित कई लोगों ने पुष्प अर्पित किया.
आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई.प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र कुमार, प्रोफेसर डॉ. निर्मल कुमार चंचल, प्रोफेसर सत्यम मिश्रा, पल्लव कुमार पारस, प्राची अग्रवाल, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता, किरण चौधरी सहित अन्य लोगों ने भी डॉ. अंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
आरबी कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण एंव वरीय प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार की अध्यक्षता व डॉ सोहित राम के संयोजकत्व में अम्बेडकर की जयंती पर डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय,डॉ. सोहित राम, मलय कुमार,छात्र शुभलक्ष्य राज, श्वेता कुमारी, प्रशांत कुमार, नीतीश कुमार,साहिल कुमार, रानी कुमारी, साक्षी कुमारी ने पुष्पांजलि अर्पित किया.
वही अम्बेडकर छात्रावास में अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा निकाला गया.
जो सीएच स्कूल से शुरू होकर क्षेत्र का भर्मण करते हुए पुनः छात्रावास में आकर समाप्त हुआ. वही छात्रावास में अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए जयंती पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.जिसमें सभी छात्रों एंव सभी दल के जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए.मौके पर विधायक आलोक मेहता, चंदन प्रसाद,उमेश राम प्रकाश,सचिन कुमार,कुंदन कुमार,चंद्र मोहन,विजय कुमार,राहुल कुमार,शशि भूषण,विकास कुमार,जितेंद्र कुमार,दीपक कुमार,सौरभ कुमार सहित कई युवा मौजूद थे.