Tuesday, April 29, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:लोडेड पिस्टल,देशी कट्टा के साथ एक बदमाश गिरफ्तार,फ्रिज में रखा शराब जप्त

दलसिंहसराय।अनुमंडल के अंगारघाट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं.पुलिस ने लोडेड एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और भारी मात्रा में शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को गश्ती दल के पदाधिकारी को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत के भमरूपुर निवासी रमेश प्रसाद राय के घर भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है.

सूचना के बाद छापेमारी टीम में शामिल अपर थानाध्यक्ष पुअनि पराक्रम कुमार, पुअनि गणेश पासवान,सअनि रितेश कुमार ,पीटीसी ओमप्रकाश मंडल के साथ पुलिस बल ने घर में छापेमारी करते हुए घर के अंदर रखे फ्रिज में रखा हुआ 80.6 लीटर शराब बरामद में हुई. इस दौरान घर में तलाशी लेने के दौरान एक लोडेड पिस्टल, एक देशी कट्टा, 12 कारतूस, 18 खोखा, तीन पिलेट और 8 हजार 30 रुपया बरामद किया.पुलिस ने सभी बरामद समान को जब्त करते हुए धंधेबाज रमेश प्रसाद राय के पुत्र को सूर्यदेव कुमार उर्फ सूरज कुमार उर्फ ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने ग्राम का ही एक ग्राहक में भेष धारण कर शराब खरीद करने का बहाना बनाकर छापेमारी की थी.सूरज छोटे छोटे दर्जनों धंधेबाज के माध्यम से शराब का कारोबार करता था.बियर को ठंडा रखने के लिए घर में फ्रिज में बियर को रखकर कारोबार करता था.गिरफ्तार बदमाश को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इस दौरान थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, डीएसपी कार्यालय के रीडर दीपांशु सिंह, चंदा कुमारी, आशुतोष कुमार, लखेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!