“समस्तीपुर में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार:दोस्तों के साथ अपराध की रच रहा था साजिश
समस्तीपुर जिले की रोसरा पुलिस थतिया लीची गाछी में अपराध की साजिश रच रहे बदमाशों में से एक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान जगदीश महतो के बेटे सुनील कुमार के रूप में की गई है। जिसके पास से एक देसी कट्टा के अलावा 2 कारतूस, 7 मोबाइल और मौके से पुलिस ने 4 बाइक भी जब्त की है। जब्त की गई बाइक में से एक बेगूसराय जिले से लूटी गई बाइक बताई गई है।
रोसरा की डीएसपी सोनल कुमारी ने कहा कि रोसरा थाना अध्यक्ष लाल बाबू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थतिया लीची गाछी में कुछ बदमाश अपराध की साजिश रच रहे हैं। वह थाना क्षेत्र में कहीं लूट की घटना को अंजाम दे सकते हैं।
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है
सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की तो पुलिस को देखकर सभी बदमाश भागने लगे। हालांकि इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अपना नाम सुनील कुमार बताया। डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार युवक ने अपने साथियों का भी नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अब छापेमारी की जा रही है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है।