Friday, April 18, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और ग्रामीणों में झड़प:दोनों पक्ष से 6 घायल

समस्तीपुर जिले के नरघोघी गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल हुए। ग्रामीणों के अनुसार, कॉलेज का एक छात्र गांव में आया और स्थानीय लोगों से उलझने लगा। विरोध करने पर 150 से अधिक छात्र गांव में पहुंचे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

हमले में घायल हुए दो-तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कॉलेज के छात्र अक्सर गांव में आकर विवाद करते हैं। एक पहले से सस्पेंड छात्र भी कैंपस में आकर माहौल खराब कर रहा है।

पुलिस बोली- आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है। साथ ही कॉलेज प्रिंसिपल को बदलने और दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सरायरंजन थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सड़क जाम की सूचना मिली थी। समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवेदन मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!