Sunday, May 11, 2025
PatnaSamastipurVaishali

“सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन तक के बच्चे स्थानीय भाषा में पढ़ेंगे

पटना।बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 3 तक के बच्चों को भोजपुरी, मैथिली सहित अन्य स्थानीय भाषा में पढ़ाया जाएगा। पेन को स्थानीय भाषा के मुताबिक कलम और चींटी को चिऊंटी एवं चुट्टी पढ़ाया जाएगा। इस दौरान एप्पल को सेब पढ़ाया जाएगा। ये बात शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात, हर शनिवार कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि स्कूलों में टाइम मैनेजमेंट भी सिखाया जाएगा। ताकि शिक्षक के साथ ही छात्र अपने सभी काम समय से पूरा कर सके।

स्कूलों में प्रार्थना, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम तेज आवाज में होगा। इसके लिए लाउडस्पीकर लगाया जाएगा। जिससे स्कूल में होने वाले कार्यक्रम की आवाज ग्रामीणों तक पहुंचे। डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि इससे स्कूलों में होने वाली गतिविधियों के बारे में सभी लोगों को जानकारी मिलेगी। साथ ही जो छात्र गैरहाजिर होते हैं, उनके अभिभावकों को भी पता चलेगा कि स्कूल में पढ़ाई हो रही है और उनका बच्चा घर पर है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों का नामांकन को बढ़ाने के लिए मुखिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदी लोगों के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति को समझा कर उनके बच्चों का नामांकन स्कूल में कराएंगे।

डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि चेतना सत्र में गैर शिक्षण कार्य होगा। छात्रों को राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान, प्रार्थना, योग, राष्ट्र भावना को जागृत करने वाली एक्टिविटी सिखाई जाएगी। इसके साथ ही लोगों को सम्मान, किससे किस तरह से बात की जाए, साफ-सफाई के बारे में भी बताया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!