Tuesday, May 13, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय में शादी के दो दिन बाद प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ाई दुल्हन:पति से बोली-मुझे आपके साथ नहीं रहना

बेगूसराय में शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने अपने प्रेमी को भाई बताकर ससुराल बुला लिया। पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद घर में काफी हंगामा हुआ।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शुरूआती जांच करने के बाद पुलिस ने दुल्हन और उसके प्रेमी को अपने-अपने घर भेज दिया है।

मामला सामने आने के बाद दुल्हन ने अपने पति से कहा-हम आपके साथ नहीं रहेंगे। वहीं, दुल्हन के ससुर ने बताया कि ‘अब उसे बहू बनाकर घर में नहीं रखेंगे।’दरअसल, बेगूसराय के दादपुर निवासी विश्वजीत पासवान (22) की शादी 16 अप्रैल को बलिया निवासी प्रकाश पासवान की बेटी कल्पना कुमारी (19) से हुई थी। शादी के बाद विदाई हुई तो दुल्हन के साथ उसका भाई भी ससुराल आया था, लेकिन 18 अप्रैल की सुबह वो बहन के ससुराल से अपने घर के निकल गया।

इसके बाद कल्पना ने अचानक अपने ससुराल वालों को बताया कि ‘मेरा मौसेरा भाई नीतीश कुमार (20) स्कूल के पास आया हुआ है। किसी को रिसीव करने भेज दीजिए।’ससुराल वाले भाई को लेकर घर पहुंचे और खातिरदारी की। परिजनों को लगा कि बहू को अपने मायके वालों से बहुत कुछ कहना होता है। इसी वजह से थोड़ी देर बाद उसे दुल्हन के कमरे में पहुंचा दिया।

साले से मिलने पहुंचा तो पत्नी को आपत्तिजनक हालत देखा.
पति विश्वजीत घर से बाहर निकला था। किसी ने साले के आने की सूचना दी तो वह मिलने पहुंचा। वह अपने कमरे में गया तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। घटना को लेकर विश्वजीत ने अपने ससुर से बात की तो उन्होंने कहा कि ‘नीतीश नाम का हमारा कोई रिश्तेदार नहीं है, उसे पकड़ कर रखिए।’

कल्पना के बुलाने पर प्रेमी मिलने पहुंचा था

कल्पना, विश्वजीत से शादी नहीं करना चाहती थी। वो नीतीश के साथ रहना चाहती है। परिजनों के दबाव में शादी की। जब कल्पना ससुराल आ गई तो उसका प्रेमी नीतीश परेशान था।शादी के अगले दिन ही चुपके से जब दोनों में बात हुई तो कल्पना ने नीतीश को ससुराल आने का ऑफर दे दिया। यह भी समझा दिया था कि ससुराल में कहना कि हम मौसेरे भाई हैं। यह ऑफर मिलते ही शुक्रवार की शाम नीतीश अपनी प्रेमिका के ससुराल दादपुर पहुंच गया।

पति की जगह प्रेमी के साथ रहना चाहती है कल्पना

परिजनों ने प्रेमी नीतीश को पकड़ा और पूछताछ की तो वो इधर-उधर की बातें करने लगा। इसी दौरान के दुल्हन पिता और भाई भी पहुंचे। इन लोगों ने भी कल्पना को समझाया, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी।

इसके बाद थाने को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को लेकर थाने ले गई। थाना में भी प्रेमिका अपनी प्रेमी के साथ जाने की बात पर अड़ी रही। प्रेमी-प्रेमिका के पिता को थाना पर बुलाया गया। दादपुर गांव के लोग और परिजन भी पहुंचे। थाने में मामला शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन समाधान नहीं निकला। फिर दोनों को परिजनों को सौंप दिया गया।

हम ऐसी लड़की को बहू बनाकर नहीं रखेंगे

कल्पना के ससुर जितेंद्र पासवान ने बताया कि बहू ने अपने प्रेमी को मौसेरा भाई बताकर मिलने के लिए बुलाया था। मेरे बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। हम ऐसी लड़की को बहू बनाकर नहीं रखेंगे।तेयाय ओपी प्रभारी नूतन ने बताया कि ‘हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पति-पत्नी और प्रेमी को थाने लाया गया। लड़की, पति के बदले प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही थी, इसलिए तीनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।’

Kunal Gupta
error: Content is protected !!