Monday, April 28, 2025
Samastipur

संदिग्ध परिस्थिति में BPSC शिक्षिका की मौत,घर से दूर समस्तीपुर में रहकर करती थी जॉब

BPSC : समस्तीपुर में बीपीएससी शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. वह जिले के मोहिउद्दीन नगर के सर्दभैरों गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के रूप में नौकरी कर रही थी. रविवार की रात अचानक उनकी मौत हो गई. मृतका की पहचान रोहतास जिले के सासाराम के मोहद्दीगंज गांव के रहने वाले जमुना सिंह की बेटी डिंपल कुमारी के रूप में की गई है. साल 2023 से डिंपल इस स्कूल में कार्यरत थीं.

मकान मालिक ने फोन कर दी जानकारी
मृतका के छोटे भाई राजेश कुमार ने बताया कि सरकारी नौकरी होने के बाद वह मोहिउद्दीन नगर के सुधीर कुमार झा के घर में किराए के मकान में रहती थी. वहीं से उसका स्कूल आना-जाना था. शुरुआत में बीपीएससी शिक्षिका की छोटी बहन भी उसके साथ किराए के मकान में रहती थी.

लेकिन जब होली पर दोनों घर लौटी तो छोटी बहन घर पर ही रुक गई और डिंपल वापस समस्तीपुर आ गई. रविवार की रात मकान मालिक ने फोन कर घर पर बताया कि डिंपल की तबीयत खराब है. इसके बाद राजेश अपने चचेरे भाई के साथ समस्तीपुर पहुंचे तो देखा, उनकी तबीयत बहुत खराब थी. वह बेहोशी की स्थिति में थी. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल के लिए निकले. इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

DEO ने क्या कहा?
जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्राइमरी स्कूल की बीपीएससी शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जानकारी मिली है. उनके परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. विभागीय उच्च अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!