Friday, April 18, 2025
Patna

“BJP-JDU ने धोखा दिया:मांझी बोले- जेडीयू और बीजेपी ने पहले ही सीटों का किया बंटवारा

पटना.केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा है कि जेडीयू और बीजेपी के लोग पहले ही सीट बांट लिए हैं। धोखा देने का काम किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि दो लोकसभा और एक राज्यसभा देंगे। जबकि एक ही लोकसभा मिला। एनडीए पर प्रेशर बना रहे हैं। कम से कम हम पार्टी को 35 से 40 सीट मिले।हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पटना स्थित पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी जी के आवास पर हुई।12 एम स्ट्रैंड रोड पर पार्टी के नेता जुटे। राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक हुई।
8 जिलों में हुआ है सम्मेलन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार को लेकर रणनीति बनाई गई। यह तय किया गया कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) एनडीए गठबंधन के तहत 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब तक 8 जिलों में सम्मेलन हो चुका है। शेष 25–30 जिलों में भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

जमीनी स्तर पर काम करेंगे कार्यकर्ता

संगठनात्मक मज़बूती के लिए कई फैसले लिए गए, जिनमें सोशल मीडिया को सक्रिय बनाने के लिए पार्टी का यूट्यूब चैनल शुरू करना, “हम सेना” नामक प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करना, और हर जिले में 100 समर्पित कार्यकर्ताओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देना शामिल है। ये कार्यकर्ता संगठन और एनडीए प्रत्याशियों के लिए जमीनी स्तर पर काम करेंगे।

20 मई को स्थापना दिवस

पार्टी का स्थापना दिवस 20 मई को पटना में भव्य रूप से मनाया जाएगा। पार्टी की पत्रिका “मांझी दर्पण” का विमोचन भी किया जाएगा। क्षेत्रीय जन संवाद के ज़रिए पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा, ताकि जनता की राय को प्रमुखता दी जा सके। इसके साथ ही सरकार की 20 सूत्री योजना में और अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग उठाई जाएगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!