Monday, April 7, 2025
Patna

“BJP ने नीतीश कुमार की विचारधारा ही खत्म कर दी’:पप्पू यादव बोले भाजपा बहुमत के बल पर सब थोप रही

पटना.सांसद पप्पू यादव आज पटना पहुंचे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर वक्फ संपत्ति कानून को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। सांसद ने कहा कि वक्फ बिल पूरी तरह से ‘बोर्ड सियासत’ का हिस्सा है। इसे बहुसंख्यकवादी मानसिकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।पप्पू यादव ने कहा कि अब अंतिम उम्मीद सुप्रीम कोर्ट ही है। साथ ही सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री की विचारधारा पर हमला बोला है। वो धर्मनिरपेक्ष और वैचारिक व्यक्तित्व थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें भी खत्म कर दिया है।

मंडल विरोधी मानसिकता का लगाया आरोप

पप्पू यादव ने बीजेपी पर मंडल विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा, “जब मंडल की लड़ाई हो रही थी, तब बीजेपी ने कमंडल की राजनीति को आगे बढ़ाकर हजारों लोगों को मरवा दिया। ये वही मानसिकता है, जो इनके गुरु गोलवलकर की किताबों में मिलती है।

आगे कहा कि उसमें साफ लिखा है कि इस देश में ईसाई, बौद्ध, सिख सबको हिंदू बनना पड़ेगा।” बीजेपी बहुमत के आतंक के सहारे सब कुछ थोपने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसी नीतियां ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेंगी। कोई नई सरकार आएगी तो वक्फ कानून जैसे विधेयकों को बदलेगी।इस कानून को चुनौती दी जा चुकी है। अब सर्वोच्च न्यायालय से ही संविधान की व्याख्या होगी। सुप्रीम कोर्ट ही अंतिम है, इसलिए चिंता मत कीजिए। न्यायपालिका से उम्मीद है कि वह संविधान के मूल भाव की रक्षा करेगी।”

नीतीश कुमार पर पप्पू यादव ने कहा-

“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक समय सेकुलर और वैचारिक व्यक्तित्व थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें भी खत्म कर दिया है। उनकी विचारधारा पर हमला हो चुका है। अब तो चुनाव के अंतिम दिन जनता दल को पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी हो चुकी है।जेडीयू के 90% नेता बीजेपी में जा चुके हैं।” मुसलमान छोड़िए, जिस तरह से आरक्षण और EBC पर हमला हो रहा है, वो चिंता का विषय है। नीतीश जी का मतलब ही EBC है और अब उसी वर्ग को खत्म किया जा रहा है।

दलित मुख्यमंत्री की वकालत

कांग्रेस नेताओं ने राजेश राम को दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात पर पप्पू यादव ने समर्थन जताया। उन्होंने कहा, “कोई दिक्कत नहीं है, दलित को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। सिर्फ ओबीसी में ही क्यों दलित वर्ग में भी मुख्यमंत्री होना चाहिए। दलित प्रधानमंत्री होना चाहिए। हम चाहते हैं कि राजेश राम जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बनें।”

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!