बिहार का पहला सिक्स लेन केबल पुल,पटना-बेगूसराय-पूर्णिया की गाड़ियां हवा से बात करेंगी
Mokama Simariya Six Lane Bridge: पटना के मोकामा से बेगूसराय के सिमरिया के बीच गंगा पर सिक्स लेन पुल बनाया गया है. मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन केबल पुल पर जल्द ही गाड़ियां दौड़ने लगेंगे. इस पुल के सारे लेन चालू कर दिए जाएंगे. इस पुल के चालू हो जाने से अब पटना से बेगूसराय-पूर्णिया की ओर जाने में जाम का झंझट खत्म हो जाएगा.
औंटा से सिमरिया तक है पुल, एप्रोच सड़क भी शामिल
मोकामा के औंटा से बेगूसराय के सिमरिया तक यह पुल बना है जिसमें अप्रोच रोड़ भी शामिल है. अप्रोच रोड़ समेत इस पुल प्रोजेक्ट की लंबाई 8 किलोमीटर से अधिक है.
औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल
8 किलोमीटर से अधिक है पुल और एप्रोच सड़क की लंबाई
इस पुल को बनाने में 1740 करोड़ रुपए लगे हैं. अप्रोच पथ के अलावे केवल पुल की लंबाई 1.89 किलोमीटर तक है.
राजेंद्र सेतु के समानांतर बना है पुल
इस पुल के चालू होने से उत्तर और दक्षिण भारत का संपर्क और सुलभ हो जाएगा. राजेंद्र सेतु के ठीक बराबर में ही यह पुल बना है.
जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
अभी पटना से बेगूसराय के बीच आवागमन के लिए पुराने राजेंद्र सेतु का ही उपयोग होता है. जहां अक्सर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है.
मोकामा-बेगूसराय का सफर हुआ आसान
पटना से बेगूसराय जाने के दौरान मोकामा के औंटा में एक गोलंबर आता है. वहां से दाहिने इस पुल की तरफ अप्रोच रोड़ जा रहा है. जिसे होकर पुल तक जा सकते हैं. आगे सिमरिया तक यह सड़क जाएगी और बेगूसराय वाली रोड़ में जाकर मिल जाती है.