Wednesday, April 23, 2025
New To IndiaPatna

“पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के इंस्पेक्टर की भी मौत,मुस्लिम, विदेशी,भारतीय सहित 26 लोगों की मौत

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया और कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.मुस्लिम, विदेशी,भारतीय सहित 26 लोगों की मौत की सुचना हैं. इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हैं. मृतक अलग-अलग राज्यों के हैं और पर्यटन के लिए कश्मीर गए थे. अचानक आतंकवादियों ने उन्हें निशाना बनाया और गोलियों की बौछार कर दी. जान गंवाने वालों में बिहार के रहने वाले मनीष भी शामिल हैं जो एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे.

नाम पूछा और पत्नी के सामने ही छलनी कर दिया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बिहार निवासी मनीष रंजन की भी मौत हुई है. मनीष एक्साइज इंस्पेक्टर थे. हैदराबाद में उनकी तैनाती थी. मनीष रंजन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एलटीसी पर कश्मीर घूमने गए हुए थे. आतंकियों ने मनीष से पहले उनका नाम पूछा और पत्नी के सामने ही गोलियों से छलनी कर दिया. वे रांची में भी काम कर चुके हैं. उनके पिता का नाम मंगलेश मिश्रा है.

सेना की वर्दी में पहुंचे और गोलियों की बौछार कर दी
इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हमला दोपहर करीब पौने तीन बजे हुआ. सूत्र बताते हैं कि ये आतंकी कुछ दिन पहले जम्मू के बॉर्डर से घुसकर किश्तवाड़ होते हुए कश्मीर पहुंचे थे. आतंकी सेना की वर्दी में थे. आतंकी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पीएम मोदी बीच दौरे से वापस लौटे भारत
जम्मू कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद का यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है. तब 47 जवान मारे गए थे. इधर, पहलगाम के इस आतंकी हमले की घटना के बाद भारत सरकार भी एक्शन में है. गृह मंत्री देर शाम पहलगाम पहुंचे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी में क्राउन प्रिंस के साथ निर्धारित रात्रि भोज को छोड़कर भारत लौट आए हैं. सीसीएस की बैठक आज होनी है. इस हमले की जिम्मेवारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है.
मृतक की पहली सूची..
1

MANJU NATH SHIVAMU

2

VINAY NARWAL

3

SHUBHAM DWIVEDI

4

DILIP JAYARAM DESALE

5

SUNDIP NEVPANE

6

BITAN ADHKERI

7

UDHWANI RRADEEP KUMAR

8

ATUL SHRIKANT MONE

9

SANJAY LAKHAN LELE

10

सय्यद हुसान शाह

11

HIMAT BHAI KALATHIAY

12

PRASANT KUAMR BALESHWAR

13

MANISH RANJAN

14

RAMCHANDRAM

15

SHALINDER KALPIYA

16

SHIVAM MOGGA

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!