“बेगूसराय में रिजल्ट से आहत छात्रा ने की खुदकुशी, फर्स्ट आने की लगाई थी उम्मीद, सेकेंड आने पर लगाई फांसी
बेगूसराय।मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास नहीं होने पर एक छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसका आज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया। मृतक छात्रा खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुर पारस गांव निवासी सिकंदर चौधरी की पुत्री निशी कुमारी (15) है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि निशी कुमारी ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी। परीक्षा अच्छा गया था और उसे फर्स्ट डिवीजन आने की उम्मीद थी। 29 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया। निशि ने अपना रिजल्ट देखा जिसमें उसे 284 अंक आया और सेकेंड डिवीजन मिला। इससे आहत होकर निशि ने अपने कमरे में बंद होकर फांसी लगा लिया।
कुछ देर बाद परिजनों जब दरवाजा बंद देखा। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर में निशी फंदे से लटकी हुई थी। इसके बाद फंदे से उतार कर खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परेशान परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज दोपहर इलाज के दौरान निशि की मौत हो गई।
रिजल्ट सही नहीं आने से की आत्महत्या
मौत होते ही अस्पताल द्वारा इसकी सूचना बेगूसराय नगर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि निशी पढ़ने में काफी तेज थी और उसे फर्स्ट डिवीजन से पास करने की उम्मीद थी। लेकिन सेकेंड डिवीजन आते ही वह डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर लिया।