“पिस्टल के बल पर समस्तीपुर में रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों की लूट:पुजारी से चाबी छीनकर वारदात
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित भुसवर ठाकुरबाड़ी के रामजानकी मंदिर से 3 बदमाशों ने पिस्टल के बल पर अष्टधातु से निर्मित राम, सीता और लक्ष्मण की लगभग एक फीट ऊंची मूर्तियां, चांदी का मुकुट और सोने-चांदी की मटर माला लूट ली।
घटना करीब सुबह 3 बजे की है। मंदिर में सो रहे पुजारी राम कैलाश दास को बदमाशों ने अचानक थप्पड़ मारते हुए जगाया और कान में पिस्टल सटाकर मंदिर की चाबी मांगी। पुजारी के विरोध करने पर जबरन चाबी छीनकर मंदिर का दरवाजा खोलकर मूर्तियों की लूट कर ली। पुजारी के शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे लेकिन तब तक चोर फरार हो गए।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि मूर्तियों और जेवरात की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। यह मूर्तियां सौ वर्षों से मंदिर में थीं, जिन्हें दो वर्ष पहले भव्य मंदिर निर्माण के बाद दोबारा स्थापित किया गया था।
इससे पहले भी हुई है चोरी
बताया गया है कि यह पहली बार नहीं है जब विभूतिपुर इलाके की ठाकुरबाड़ी में चोरी हुई हो। पूर्व में भी आलमपुर कोदरिया, नरहन और महथी बड़ी की ठाकुरबाड़ियों से अष्टधातु की मूर्तियां चुराई जा चुकी हैं। कुछ मामलों में तो चोरों ने विरोध करने पर सेवक की हत्या भी कर दी थी।
स घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस करीब चार घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पुजारी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।”