“पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए पहुंचे भक्त:खोईंछा भरने के लिए लगी महिलाओं की कतार
समस्तीपुर जिले में चैत नवरात्र धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार को सप्तमी के मौके पर आरती के साथ ही माता का पट खुला। माता का पट खुलते ही पूजा पंडालों में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा।शहर के दूधपुरा में पिछले 22 साल से चैत नवरात्र पूजा का आयोजन किया जाता है। जहां दोपहर की आरती के साथ ही माता का पट खुल गया। इसके बाद महिलाएं खोईंछा भरने के लिए बड़ी संख्या में जुटने लगी।
मन्नत पूरी होने की है मान्यता
पूजा समिति के विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पहले यहां पर छोटे पैमाने पर पूजा होती थी। अब यहां भव्य तरीके से पूजा-अर्चना की जाती है। सुबह से ही लोग खोईंछा भरने के लिए जुट रहे हैं।
यहां मेला का भी आयोजन किया गया है। कई स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां की आस्था रही है कि साफ मन से कोई भी श्रद्धालु यहां जो कुछ भी मांगता है उसकी मन्नत पूरी होती है। उधर शहर के माधुरी चौक के चिल्ड्रन पार्क में पिछले 1954 से नवरात्र का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले कुछ वर्षों से यहां चैत्र नवरात्र आयोजन किया जाने लगा है। यहां तीन दिनों तक मेला का आयोजन किया गया है।