देसुआ व अंगारघाट रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात युवक की ट्रेन से कट कर मौत
समस्तीपुर रोसड़ा रेलखंड अंतर्गत देसुआ भगवानपुत व अंगारघाट रेलवे स्टेशनों के बीच एक अज्ञात युवक का ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। सूचना पर अंगारघाट थाना के एसआई रविशंकर पांडेय, एएसआई बिरेश्वर सिंह व आरपीएफ समस्तीपुर के सिपाही रोहित कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों की माने तो युवक का शनिवार की रात में ही किसी ट्रेन से कट कर मौत हो गई थी। मौत के दौरान लास का कई अंग अलग अलग जगहों पर पड़ा हुआ था। इसके बाद रेलवे की मैन के गश्ती के दौरान लास को दोनों पटरियां के बीच से हटा कर किनारे कर दिया।
इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लास की अलग अलग जगहों से छितराया अंग को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।