“पटना-दिल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जून में आएगी 22 कोच वाला रैक
पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। अभी तक दरभंगा से आनंद विहार के बीच यह ट्रेन चलाई जा रही है। 22 कोच वाला रैक जून तक पटना पहुंचेगी। एक साथ करीब 1500 से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को न्यूनतम दूरी 50 किमी रहने पर 35 रुपए टिकट लगेगा। पटना से दिल्ली जाने में यात्रियों को 11 घंटे का समय लगेगा। यात्रियों को तेजस राजधानी जैसी स्पीड चलने वाली ट्रेन की यह सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। सामान्य ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन की सीटों को आरामदायक बनाया गया है।
11 जनरल और 8 स्लीपर समेत 22 कोच होंगे
अमृत भारत एक्सप्रेस देखने में मेट्रो जैसी होगी, लोग एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में आ जा सकेंगे। इस ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट होगा। ट्रेन में सीसीटीवी, बायो-वैक्यूम वॉशरूम, सेंसर नल, एलईडी लाइट और यात्रियों की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड भी होगा। 11 जनरल, 8 स्लीपर, एक पेंट्री कार और दो लगेज कम एलएसआरडी कोच रहेंगे।
पटना-दिल्ली के बीच चलेगी 20 कोच वाली वंदे भारत
पटना से दिल्ली के बीच 20 कोच वाला वंदे भारत एक्सप्रेस परिचालन किया जाएगा। होली स्पेशल ट्रेन के रूप में पटना-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन परिचालन किया गया था। इसके बाद यात्रियों की डिमांग बढ़ गई है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल की तरफ से स्थाई रूप से पटना-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग रेलवे बोर्ड और नॉर्दन रेलवे से की गई है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक उम्मीद है कि 20 अप्रैल तक बोर्ड से हरी झंडी मिल सकती है।