“हिरासत में एडिशनल SHO, नाबालिग से अननेचुरल सेक्स का आरोप:मदद के नाम पर बुलाकर गंदा काम किया
बेगूसराय में नावकोठी थाने के अपर थानाध्यक्ष (अनुसंधान) अरविंद शुक्ला पर नाबालिग (17) से अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगा है। घटना के बाद जब लोगों की भीड़ जुटी तो अरविंद शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया है।
दरअसल, नावकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले जमीन विवाद में मारपीट हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल भेजे गए आरोपी के नाबालिग बेटे को अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने केस में हेल्प के बहाने रविवार रात अपने किराए वाले घर पर बुलाया था। उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए जबरन यौनाचार किया गया।
किसी तरह अपर थानाध्यक्ष के चंगुल से निकलने के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना फोन कर परिवार और गांव वालों को दी। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही बखरी DSP मौके पर पहुंचे और आरोपी पुलिस पदाधिकारी को हिरासत में लिया।
किराए वाले घर में बुलाकर किया गलत काम
पीड़ित का कहना है कि मारपीट के मामले में मेरे पिता को पुलिस गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया था। इसी मामले में मदद का भरोसा दिलाकर अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने फोन कर मुझे रविवार रात अपने किराए वाले घर में रविवार की देर रात बुलाया। वहां मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा और मेरे साथ गलत किया।
आरोपी और पीड़ित का हुआ मेडिकल चेकअप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही देर रात SP मनीष नावकोठी थाने पहुंचे, जहां पीड़ित से पूछताछ किया गया। इसके बाद रात में ही आरोपी और पीड़ित का मेडिकल चेकअप कराया गया है। फिलहाल पुलिस की टीम पीड़ित से पूछताछ कर रही है। ढाई साल पहले अरविंद शुक्ला की पोस्टिंग नावकोठी थाना में हुई थी। वह थाना कैंपस में बने भवन में नहीं रहकर करीब 200 मीटर दूर किराए का कमरा लेकर रहते थे।