Thursday, April 17, 2025
Patna

“मध्याह्न भोजन योजना को लेकर 25 हेडमास्टर पर कार्रवाई: 8 दिन के बाद ही अनाज में कमी,वसूली जाएगी राशि

मुजफ्फरपुर में मध्याह्न भोजन योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है। जिला सरकारी स्कूलों में रखे तीन लाख रुपए से अधिक के अनाज गायब हो गए । इस मामले में 25 हेडमास्टर पर कार्रवाई की गई है। डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना अमित कुमार ने यह कार्रवाई की है।

जिले के 25 स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत वितरित अनाज में अनियमितता पाई गई है। जांच में पता चला कि इन स्कूलों में बच्चों की संख्या के आधार पर दिए गए अनाज में कमी थी। किसी ने अनाज खराब होने का बहाना बनाया, तो किसी ने अन्य कारण बताए।महीने के आठ दिन बाद ही कहीं 10 तो कहीं 15 दिन के अनाज कम पड़ गए।

हेडमास्टर से वसूली जाएगी अनाज की राशि

डीपीओ ने कहा कि अनाज की कमी के लिए हेडमास्टर जिम्मेदार होंगे और उनसे राशि की वसूली की जाएगी। संबंधित हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है और राशि जमा करने का आदेश दिया गया है।मध्याह्न भोजन योजना के तहत अनाज वितरण की नियमित जांच की जा रही है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जांच में इन सभी स्कूलों में मामला पकड़ा गया की 10-15 दिन के लिए जो अनाज दिया गया था, उसमें आठ दिन बाद ही कमी पाई गई। अलग अलग स्कूलों में राशि अलग है। डीपीओ ने कहा कि मध्याह्न भोजन को लेकर दिए गए अनाज की लगातार जांच करवाई जा रही है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!