“भतीजी से जबरन संबंध बनाने की कोशिश का आरोप:चाचा ने भतीजी को पंचायत में पीटा,FIR दर्ज
हाजीपुर.वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चकसिकंदर गांव में एक चाचा ने अपनी भतीजी से जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसे पंचायत में बुलाकर बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।
पति को मिसगाइड कर तुड़वा दिया रिश्ता
पीड़िता ज्योति कुमारी (21) ने बताया कि उसके दो चाचा विभीषण महतो (43) और शत्रुध्न महतो (41) ने पहले उसके पति मिथिलेश कुमार महतो (25) को फेसबुक मैसेंजर पर गलत संदेश भेजकर शादी में विवाद पैदा किया। इस साजिश के चलते 3 साल पहले हुई शादी के शुरूआती 2 महीने में उसका वैवाहिक रिश्ता खराब हो गया।विवाद होने पर पीड़िता की मां ने ससुराल वालों पर FIR करने की धमकी दी। इसके बाद पति ने 7 महीने ज्योति को साथ रखा। इस दौरान पीड़िता की चचेरी बहन ने पति को मिसगाइड कर रिश्ता तुड़वा दिया। पति के छोड़ने के बाद पीड़िता करीब 2 साल से अपने मायके में ही रह रही है।
चाचा ने संबंध बनाने कहा, मना करने पर पीटा
पीड़िता के अनुसार, मायके आने के बाद चाचा ने उस पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी चाचा धमकाने लगे। 1 अप्रैल 2025 की सुबह चाचा ने गांव में पंचायत बुलाई। इस दौरान पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि, सरपंच और अन्य ग्रामीणों के सामने पीड़िता को उसके चाचा सहित कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा। पीड़िता की मां संजू देवी (43) और बहन रौशनी कुमारी जब इस घटना का वीडियो बनाने लगीं, तो उन्हें भी पीटा गया।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि अनिरुद्ध कुमार ने भी आरोपी का साथ दिया। वह पीड़िता को बिजली के खंभे से बांधकर पीटने की बात कहता रहा। आसपास मौजूद ग्रामीण भी पीड़िता की मदद के लिए आगे नहीं आए।
पीड़िता और उसके परिवार को धमकी
पीड़िता ने बताया कि जब वह इस घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंची, तो मुखिया प्रतिनिधि अनिरुद्ध कुमार ने दबाव डालकर केस दबाने की कोशिश की। वहीं, आरोपी चाचा विभीषण महतो ने अपने खिलाफ दर्ज कराए गए केस वापस लेने का दबाव डाला। आरोपी चाचा ने पीड़िता के पिता भरत महतो और इकलौते भाई आयुष महतो (13) को अगवा करने की धमकी दी है।पीड़िता के पिता भरत महतो (45) सिलीगुड़ी में रहकर वहां की किसी कंपनी में काम करते हैं।
आरोपों को नकारा, बताई पंचायत बुलाने की वजह
हालांकि, भतीजी पर संबंध बनाने का दबाव बनाने के आरोपों को चाचा विभीषण ने खारिज किया है। उन्होंने बताया कि मेरे बड़े भाई की लड़की की शादी होने वाली है। वहां ज्योति गलत गलत मैसेज भेजकर रिश्ते तुड़वाने की कोशिश कर रही थी। इससे पहले भी उसने दो रिश्ते तुड़वा दिए हैं। मेरी भतीजी की फोटो को एडिट करके वायरल कर रही थी। इसी को लेकर पंचायत बुलाई गई थी।आरोपी चाचा विभीषण का कहना है कि पंचायत में उससे पूछताछ की जा रही थी। तभी दौरान गाली गलौज करने लगी। इसी को लेकर बड़े भाई शत्रुघ्न महतों से बर्दाश्त नहीं हुआ और लड़की पर हाथ चला दिया।
शादी जुड़वाने के आरोपों को नकारा
पीड़िता की रिश्ते तुड़वाने को लेकर आरोपी चाचा ने कहा कि हम उसके ससुराल वालों या पति को जानते तक नहीं हैं। किसी प्रकार की मैसेज मेरे द्वारा नहीं भेजा गया है। यदि भेजा गया है तो पुलिस डेटा निकाल कर मुझ पर करवाई कर सकती है।वहीं, सरपंच प्रतिनिधि अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि वह लोगों का सामाजिक पंचायत था। मुझे किसी पक्ष ने पंचायत में नहीं बुलाया गया था। जानकारी मिली है कि मारपीट हुई है।
पुलिस ने कहा- “दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा”
पंचायत में पिटाई के अगले दिन 2 अप्रैल को पीड़िता ने बिंदुपुर थाने में शिकायत दी। पीड़िता ने अपने आवेदन में चाचा विभीषण महतो, शत्रुघ्न महतो, आदित्य कुमार, पूजा देवी, प्रियंका कुमारी और अनिता देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने आवेदन की जांच करने के बाद मारपीट और छेड़खानी, कपड़े फाड़ने वाली धारा में एफआईआर दर्ज किया है।।इस मामले में बिदुपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि पीड़िता ने आवेदन के साथ पिटाई का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी आरोपों की जांच करने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत मिलने पर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।मुखिया प्रतिनिधि अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि वो लोग का आपसी विवाद था। इसी को लेकर सामाजिक पंचायत चल रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान घटना स्थल पर मैं नहीं था। मेरे ऊपर महिला द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मैं कहीं भी नहीं दिख रहा हूं।