“पैसों के विवाद में युवक को कुत्ते से कटवाया:25 हजार रुपए के लेनदेन पर तीन लोगों ने की मारपीट
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक की पिटाई कर उसे कुत्ते से कटवाने का मामला सामने आया है। घटना मझौलीया के एक अपार्टमेंट की है।
राकेश कुमार ने अपने पड़ोसी अनूप कुमार उर्फ हर्षित, सोनू शर्मा और हिमांशु शर्मा को पिछले साल 25,000 रुपए उधार दिए थे। पैसे लौटाने को लेकर 25 तारीख की रात विवाद हुआ। तीनों आरोपियों ने राकेश की पिटाई की और उसे कुत्ते से कटवा दिया।
पीड़ित की पत्नी मिल्की कुमारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि जनवरी में पैसे लौटाने के बाद से ही आरोपी मारपीट की फिराक में थे। आरोपियों ने राकेश को कमरे में और बाहर दोनों जगह पीटा। अब राकेश को एंटी-रेबीज का इंजेक्शन दिया जा रहा है।
दोस्तों को छोड़ने गया तब हुई घटना
राकेश के मुताबिक, घटना उस रात हुई जब वह अपने दोस्तों को छोड़ने गेट पर गया था। वहां सोनू शर्मा से पैसों को लेकर बहस शुरू हुई, जो गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। सोनू ने अपने भाइयों के साथ मिलकर राकेश और उसके दोस्त की पिटाई की।
थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि मारपीट का आवेदन और वीडियो मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।