“समस्तीपुर में ट्रेन से नीचे गिरा युवक,मौत:अब तक नहीं हो सकी है पहचान
समस्तीपुर में मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से नीचे गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पर पटोरी जीआरपी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-बरौनी रेल खंड की है।
रेल पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे सहायक स्टेशन मास्टर से मामले की सूचना मिली थी। मोहिउद्दीन नगर स्टेशन के पास पोल संख्या 15-16 के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक गंभीर हालत में पड़ा था। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
युवक का सिर फटा था। पैर में भी स्क्रैच था। ट्रेन से नीचे गिरने से मौत की आशंका है। मृतक के पास से रेलवे टिकट या पहचान संबंधित कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
पहचान के लिए डेड बॉडी 72 घंटे तक रखा जाएगा
वहीं, पटोरी जीआरपी आउट पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पहचान के लिए डेड बॉडी को नियमानुसार 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद पुलिस अपने स्तर से इसका अंतिम संस्कार कराएगी।