Thursday, May 15, 2025
Samastipur

“गुड़गांव से समस्तीपुर घर लौटते समय ट्रेन में युवक की मौत: परिजनों ने सरकार से मांगी मदद, 2 साल पहले हुई थी शादी

समस्तीपुर जिले के एक युवक की कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के डीह दशहरा वार्ड सात निवासी आनंद भूषण प्रसाद (28) के रूप में हुई है। आनंद चार महीने पहले गुड़गांव गया था। वहां वह दो महीने से एक इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली निजी फैक्ट्री में काम कर रहा था।

15 अप्रैल को काम के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसने छुट्टी ली और 22 अप्रैल को अपने चचेरे भाई मनोहर के साथ दिल्ली से ट्रेन पकड़कर घर के लिए निकला। ट्रेन में उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और कानपुर रेलवे स्टेशन पर उसकी मौत हो गई। रेल प्रशासन की मदद से शव को घर पहुंचाया गया।
परिजन ने सरकारी मदद के लिए सौंपा आवेदन

मृतक के पिता रामप्रवेश राम सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। आनंद ने 12वीं तक पढ़ाई की थी। 2023 में उसकी शादी हुई थी और उसकी 6 माह की बेटी है। बेटी के जन्म के बाद वह कमाने के लिए गुड़गांव गया था।

ग्रामीणों ने मोहनपुर थाने में एक आवेदन सौंपा है, जिसमें मृतक की पत्नी और बच्ची के लिए सरकारी मदद की मांग की गई है। थाना प्रभारी अजीत त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी अंचलाधिकारी को दे दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!