Monday, April 28, 2025
Samastipur

“करंट लगने से युवक की मौत,होनी वाली थी शादी:इनवर्टर ठीक करने के दौरान हुआ हादसा

समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर दशहरा गांव में रविवार को करंट लगने से एक युवक गोलू कुमार (21) की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के इंद्र भूषण राय के बेटे गोलू कुमार के रूप में की गई है। ‌

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गोलू के माता-पिता दोनों सरकारी शिक्षक हैं। गोलू की शादी 8 मई को मोकामा में होने वाली थी, जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी। इसी दौरान उसके घर में लगे इनवर्टर में खराबी आ गई, जिसे ठीक करने के लिए गोलू खुद जुट गया। इनवर्टर ठीक करने के दौरान ही अचानक गोलू को करंट लग गई। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया। बताया गया है कि गोलू अपने घर का इकलौता चिराग था। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

परिवार के लोगों ने नहीं करवाया पोस्टमार्टम

गोलू की मौत के बाद परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। सामाजिक स्तर पर गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। यहां बता दें कि गोलू की शादी को लेकर सभी प्रकार की तैयारी परिवार के लोगों ने कर ली थी। हित रिश्तेदारों के यहां कार्ड का भी वितरण कर दिया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!