“करेह नदी में कपड़े धोने गई महिला डूबी, तलाश जारी: SDRF की टीम तलाश में जुटी
समस्तीपुर के करेह नदी में अपने बेटे के साथ नहाने गई महिला डूब गई। घटना के बाद आसपास नहा रहे लोग शोर मचाने लगे और नदी किनारे पहुंचे और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की ओर से एसडीआरएफ को सूचना दी गई। आरोप है कि काफी देर बाद भी एसडीआरएफ की टीम नहीं आई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने नदी किनारे लगे नाव के जरिए महिला की तलाश शुरू कर दी।
महिला की पहचान अमरजीत पासवान की पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है। महिला अपने पति और बेटे के साथ शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत जाखर धरमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 18 में रहती है। पूनम का पति अमरजीत दूसरे राज्य में मजदूरी करता है, जो गेहूं की कटनी के लिए इन दिनों गांव आया है। बताया जा रहा है कि घर में चापाकल नहीं होने की वजह से महिला अपने बेटे के साथ नदी में कपड़ा धोने और नहाने गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से महिला नदी में डूब गई।
दोपहर लगभग एक बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, महिला दोपहर करीब एक बजे नदी में डूबी। फिलहाल, स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की ओर से महिला की तलाश की जा रही है। परिजन और गांव के लोगों ने घटना की जानकारी रोसड़ा थाना और शिवाजी नगर के सीईओ को दी है।
पूनम और अमरजीत की शादी साल 2023 में हुई थी। दंपती को एक साल का बेटा है। जिससे एक साल का एक बेटा है। इस संबंध में शिवाजी नगर अंचलाधिकारी बिना भारती ने बताया कि महिला की डूबने की सूचना मिली थी। दोपहर तीन बजे एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई, लेकिन शाम 6 बजे तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची। हालांकि, राजस्व कर्मचारी को रवि कुमार गुप्ता को मौके पर भेजा गया है। अब सुबह महिला की तलाशी एसडीआरएफ टीम की ओर से की जाएगी।