Friday, April 18, 2025
BegusaraiSamastipur

“आधार कार्ड लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, चालक ने सूझबूझ से बचाई जान,आत्महत्या का प्रयास

बेगूसराय में एक महिला हाथ में आधार कार्ड लेकर आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गई। जिसके बाद लोको पायलट और ग्रामीणों की सूझबूझ और मदद से महिला को जिंदा बचा लिया गया। मामला जिले के खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड पर सलौना रेलवे ढाला के समीप का है। जिसका पूरा वीडियो सामने आया है।सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रुकी हुई पैसेंजर ट्रेन के नीचे से एक महिला को निकाल रहे हैं, जिसके हाथ में आधार कार्ड है। अचानक कूदने की वजह से महिला को चोट भी आई है, जिसको लेकर लोगों ने इलाज के लिए महिला को अस्पताल भेज दिया है।

 

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान

जानकारी के अनुसार सहरसा से समस्तीपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन सलौना स्टेशन से खुलकर होम सिग्नल को पार कर रही थी। तभी लोको पायलट ने देखा कि सलौना ढ़ाला के समीप एक महिला ट्रेन के आगे कूद गई है। महिला को ट्रेन के आगे कूदता देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन जब तक रुकती, उससे पहले ही महिला ट्रेन के इंजन के नीचे आ गई।

जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ट्रेन के इंजन से बाहर निकल गया। इस घटना के दौरान महिला के हाथ में चोटें आई है। महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया। रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला अपने हाथ में आधार कार्ड ली हुई थी। जिससे उसकी पहचान बगल के ही गांव की रहने वाली 50 वर्षीय एक महिला के रूप में की गई है।

मरने के बाद पहचान होने के लिए हाथ में ली आधार कार्ड

आत्महत्या करने के कारण के संबंध में पूछे जाने पर महिला ने कुछ बताने से इनकार कर दिया है। वहीं , घटना के बाद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया गया है कि महिला के घर में विवाद होते रहता था, इसी से आक्रोशित होकर आत्महत्या करने घर से निकल गई।साथ में आधार कार्ड भी रख लिया था, जिससे कि ट्रेन से कटने के बाद उसकी पहचान हो जाए। वह अपने घर से करीब 3 किलोमीटर दूर आत्महत्या करने आई लेकिन लोको पायलट की तत्परता से उसकी जान बच गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!