“समस्तीपुर:गेहूं के खेत में मिला महिला का शव:गला घोंटकर हत्या करने की आशंका
समस्तीपुर के अंगार घाट थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है। गेहूं के खेत में महिला का शव मिला है। प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
घटना उत्तरी चेता चौड़ इलाके की है। सुबह करीब 7:30 बजे चारा लेने गईं महिलाओं ने शव देखा और स्थानीय लोगों को सूचित किया। मौके से एक बच्चे का चांदी का हाथ कंगन और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं।
मृतका की पहचान में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही अंगार घाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि विशेष टीम को जांच में लगाया गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।