“चलती स्कॉर्पियों में लगी आग,लोगों ने कूदकर बचाई जान:समस्तीपुर में बारात से लौट रहे थे सभी
समस्तीपुर पूसा पथ चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। जिसके बाद स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना शुक्रवार की रात मुफ्फसिल थाना के गरुआरा इमली चौक के पास का है। घटना की सोचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाई.हालांकि इस अगलगी में स्कॉर्पियो पूरी तरह से जल गई। पुलिस ने छानबीन के आशंका जताई है कि चलती गाड़ी में शार्ट सर्किट की वजह आग लगी है, जिससे चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।
शादी से लौटने के दौरान लगी आग
बताया गया है कि धरमपुर निवासी एस एम मोनाजिर अली के पुत्र सैयद जीशान अली की शादी ताजपुर में थी। जिसके लिए लोग बारात गए थे। शादी के बाद BR03H 3031 नम्बर की स्कॉर्पियो से बारात वापस लौट रही थी । इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई।
ड्राइवर ने स्कॉर्पियो को किसी तरह सड़क किनारे रोका औऱ दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला। बारात में शामिल आरजेडी के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज भी इसी गाड़ी के पीछे चल रहे थे। उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड के साथ ही मुफ्फसिल पुलिस को भी दी।टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया । लेकिन तबतक पूरी स्कॉर्पियो जल चुकी थी। स्कॉर्पियो धर्मपुर मोहल्ला के हीमो कुर्बान की बताई गई है।
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बतलाया कि रात में जानकारी दी गई कि अचानक ताजपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो में आग लग गई। हालांकि इस घटना में स्कॉर्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।