Saturday, April 26, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय: NH28 पर दूध टेंकर ने बाईक सवार को मारा धक्का, एक की मौत एक जख्मी

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र से सटे एनएच 28 आजाद चौक के पास दलसिंहसराय से पटोरी लौट रहे बाईक सवार को एक दूध टेंकर ने धक्का मारते हुए फरार हो गया. घटना में बाईक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए.गंभीर रूप से जख्मी दोनों को स्थानीय लोगों ने टेम्पू की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया.

 

जहाँ इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन निवासी प्रभु राय के पुत्र विजय राय (50) के रूप में हुई है. वही बाईक चला रहे जख्मी की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के सित्लपट्टी निवासी स्व.अर्जुन राय के पुत्र रिकेश कुमार (22) के रूप में हुई है.जिसे प्राथमिकी उपचार के बाद सदर रेफर कर दिया गया.

 

मृतक के बहनोई दलसिंहसराय निवासी अधिवक्ता उमेश कुमार ने बताया की दोनों मेरे घर से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान एनएच 28 आजाद चौक के पास एक दूध टेंकर ने धक्का मारते हुए फरार हो गया.जिसमें इनकी मौत हो गई. स्वजनों ने बताया की मृतक विजय राय बाहर में रह कर मजदूरी का काम करते थे. कुछ दिन पहले ही घर लौटे थे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.वही घटना की सुचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी. खबर लिखने तक पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!