दलसिंहसराय में निकाली गई भव्य श्रीराम शोभायात्रा, जय श्री राम से गुंजीत हुआ शहर
दलसिंहसराय,शहर में रविवार को महाकाल दल के द्वारा श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई.महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर से शुरू हुई यह शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए महावीर चौक पर संपन्न हुई. यात्रा में रामभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था.शोभायात्रा गुदरी रोड,नवादा,सरदार गंज,थाना रोड,मालगोदाम रोड होते हुए पूरी भव्यता के साथ निकाली गई. इस दौरान हर जगह पर राम ध्वज लहराया जा रहा था.
गाजे-बाजे व ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई शोभायात्रा में शामिल राम भक्त झूमते हुए जय श्री राम के नारे लगाते चल रहे थे.शोभायात्रा में भगवान राम की प्रतिमा,अलग-अलग देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा. प्रभु श्रीराम के अलग-अलग भक्ति गीतों पर श्रीराम भक्त झूमते हुए शाोभायात्रा में साथ-साथ चल रहे थे.
शोभा यात्रा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.वही राम नवमी को लेकर महावीर मंदिर, महावीर चौक से महाकाल दल के नेतृत्व में देर शाम गंगा आरती का भी आयोजन किया गया.सोनू सिंह राजपूत,अविनाश आनंद,गौरी शंकर,उत्सव जायसवाल,मनीष बरनवाल, सुजीत कुशवाहा,विवेक चिक्कू सहित कई कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में गंगा आरती में हजारों श्रद्धांलुओं ने भाग लिया. गंगा आरती के उपरांत भक्ति कार्यक्रम एंव भंडारा का भी आयोजन किया गया.