दलसिंहसराय शहर में रामनवमी को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, डीजे व हथियार प्रदर्शन पर रोक
दलसिंहसराय।शहरी क्षेत्रों में त्योहार को शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारि विवेक कुमार शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया.फ्लैग मार्च थाना से शुरू होकर मेन रोड होते हुए गुदरी महावीर चौक, पेट्रोल पम्प महावीर चौक होते हुए थाना आकर समाप्त किया गया.
फ्लैग मार्च काफी संख्या में पुलिस बलों एवं अनुमंडल स्तर पदाधिकारियों के द्वारा किया गया.डीएसपी ने कहा कि रामनवमी जुलुस में डीजे एंव परम्परिक हथियार पर रोक है पकड़े जाने पर कड़ी करवाई कि जाएगी.वही रामनवमी जुलूस में भड़काऊ गीत, नारे आदि से परहेज करें.इसके अलावा उन्होंने कहा कि त्योहार में अशांति फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.सोशल मीडिया आदि पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
एसडीओ ने मीडिया से अपील किया कि सोशल मिडिया पर अफवाह पर ध्यान न दे.त्योहारों को देखते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन के द्वारा कड़ा सुरक्षा का इन्तजाम किये गए हैं.अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.जगह जगह पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की पोस्टिंग की गई है.