Friday, May 16, 2025
Samastipur

“मिथिला एक्सप्रेस से भटका बच्चा समस्तीपुर स्टेशन पर मिला

समस्तीपुर.आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर के उप निरीक्षक पीके चौधरी और आरक्षी दीप कुमार ने गश्ती के दौरान 13022 मिथिला एक्सप्रेस के समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंचने पर एक बच्चे को सामान्य कोच से उतरते देखा। बच्चा डरा-सहमा था। पूछने पर उसने अपना नाम अंश कुमार बताया। उम्र करीब 8 साल बताई।

उसने बताया कि वह नंद किशोर साहनी का बेटा है। वह चंद्रहैया जीवधारा, थाना पिपरा, जिला पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। उसने कहा कि वह मोतीहारी स्टेशन से घूमने निकला था, लेकिन रास्ता भटक गया।आरपीएफ टीम बच्चे को समस्तीपुर पोस्ट पर लाई। यहां रोजनामचा लेखक संजय कुमार की देखरेख में उसे सुरक्षित रखा गया। इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर के कोऑर्डिनेटर शंकर मल्लिक को दी गई।

सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन के पर्यवेक्षक मुन्ना कुमार और कुंदन कुमार आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर पहुंचे। इसके बाद बच्चे को आगे की कार्रवाई के लिए मुन्ना कुमार को सौंप दिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!