“बीहट शीतला मंदिर परिसर में 48 छागड़ों की दी गयी बलि,श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
बीहट.मां शीतला मंदिर जलेलपुर बीहट में आयोजित चैती दुर्गा पूजा सह मां शीतल महोत्सव को लेकर नवमी के दिन 48 छागडों की बलि दी गयी। पुजारी महंथ महेश दास महाराज व आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में 4 दिवसीय चैती दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। खासकर मां शीतला का खोइच्छा भरने के लिए हजारों महिलाओं की उपस्थिति देर शाम तक लगी रही।
आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए समिति प्रयासरत है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला पुलिस समेत अन्य पुलिस बल को तैनात किया गया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्य बबलू सिंह, कौशल सिंह, हर्ष राज, राम सुधीर सिंह, पंकज कुमार, निशांत कुमार, विजय सिंह, राम शंकर सिंह समेत कई अन्य लोग लगे हुए हैं। वहीं पूजा समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन लगातार जारी है। विदित हो कि मेला क्षेत्र में रंग-बिरंगे खिलौने की दुकान सहित ढेर सारे झूले लगाए गए हैं। वहीं मनोरंजन को देखते हुए अन्य लोकप्रिय कार्यक्रमों का आयोजन आयोजन समिति द्वारा किया गया।
कसहा-बरियाही में चढ़ावा चढ़ाने के लिए उमड़ी भीड़
थर्मल बस स्टैंड स्थित शक्र गंगाघाट में आयोजित चैती दुर्गा पूजा मेले में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ चढ़ावा चढ़ाने के लिए उमड़ पड़ी। आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन यादव व रामानुज राय ने बताया कि दुर्गा पूजा मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रात में तीन दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।