Saturday, April 12, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaPatnaSamastipur

“बरौनी से गुजरने वाली कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस सहित 47 ट्रेनें रद्द:3 मई तक होगा एनआई का काम,देखे सूची

बेगूसराय.गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन परियोजना के तहत गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाईन के कमीशनिंग का प्री एनआई 12 से 26 अप्रैल तक एवं 27 अप्रैल से 03 मई तक एनआई कार्य किया जाना है। इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 47 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर-14012 आनंद विहार-राधिकापुर एक्सप्रेस 20 से 27 अप्रैल से तक।

ट्रेन नंबर-14011 राधिकापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 से 29 अप्रैल से तक।

ट्रेन नंबर-14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 3 मई तक।

ट्रेन नंबर-14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 4 मई तक।

ट्रेन नंबर-15621 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 1 मई ।

ट्रेन नंबर-15622 आनन्द विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 25 अप्रैल एवं 2 मई ।

ट्रेन नंबर-09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 25 अप्रैल ।

ट्रेन नंबर-09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 28 अप्रैल ।

ट्रेन नंबर-15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 27 अप्रैल।

ट्रेन नंबर-15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 28 अप्रैल।

ट्रेन नंबर-15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 28 अप्रैल और 1 मई।

ट्रेन नंबर-15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 29 अप्रैल एवं 2 मई।

ट्रेन नंबर-04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 30 अप्रैल।

ट्रेन नंबर-04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 2 मई।

ट्रेन नंबर-55040 बढ़नी-नरकटियागंज पैसेंजर 16 अप्रैल से 5 मई।

ट्रेन नंबर-55039 नरकटियागंज-बढ़नी पैसेंजर 18 अप्रैल से 8 मई।

ट्रेन नंबर-55095 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर 16 अप्रैल से 6 मई।

ट्रेन नंबर-55096 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर 18 अप्रैल से 8 मई।

ट्रेन नंबर-55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर 17 अप्रैल से 7 मई।

ट्रेन नंबर-55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर 17 अप्रैल से 6 मई।

ट्रेन नंबर-55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर 17 अप्रैल से 7 मई।

ट्रेन नंबर-55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर 17 अप्रैल से 7 मई तक

ट्रेन नंबर-15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई।

ट्रेन नंबर-15034/15033 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 3 मई।

ट्रेन नंबर-12580/12579 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 3 मई।

ट्रेन नंबर-15273 रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 3 मई।

ट्रेन नंबर-15274 आनन्द विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 4 मई।

ट्रेन नंबर-15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 4 मई।

ट्रेन नंबर-15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 5 मई।

ट्रेन नंबर-15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 3 मई।

ट्रेन नंबर-15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई ।

ट्रेन नंबर-15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 17 अप्रैल से 1 मई।

ट्रेन नंबर-15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 2 मई तक।

ट्रेन नंबर-18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 2 मई तक।

ट्रेन नंबर-18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 3 मई तक।

ट्रेन नंबर-14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 19 से 30 अप्रैल तक।

ट्रेन नंबर-14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 1 मई तक।

ट्रेन नंबर-15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 21 से 28 अप्रैल से तक।

ट्रेन नंबर-15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 से 29 अप्रैल से तक।

ट्रेन नंबर-15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 3 मई तक।

ट्रेन नंबर-15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 5 मई तक।

ट्रेन नंबर-13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल एवं 2 मई ।

ट्रेन नंबर-13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस 26 अप्रैल एवं 3 मई ।

ट्रेन नंबर-22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस 3 मई ।

ट्रेन नंबर-22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 4 मई ।

ट्रेन नंबर-15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 21 एवं 28 अप्रैल तथा 5 मई ।

ट्रेन नंबर-15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19 एवं 26 अप्रैल तथा 3 मई ।

पुनर्निर्धारित और नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

एरणाकुलम से 25 अप्रैल को खुलने वाली 12522 एरणाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस एरणाकुलम से 4 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

पोरबंदर से 10, 11, 24 अप्रैल तथा 1 मई को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पोरबंदर से 4 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

दरभंगा से 12 अप्रैल को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस दरभंगा से 4 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

भागलपुर से 14 अप्रैल को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल भागलपुर से 1 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

कामाख्या से 20 अप्रैल को खुलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 3 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

दरभंगा से 22, 25, 26, 27 अप्रैल एवं 2 मई को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से 3 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

सहरसा से 26 अप्रैल एवं 2 मई को खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 3 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

गुवाहाटी से 28 अप्रैल को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस गुवाहाटी से 4 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

गुवाहाटी से 30 अप्रैल को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस गुवाहाटी से 4 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

बरौनी से 12 अप्रैल से 3 मई तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

नई दिल्ली से 12 अप्रैल से 2 मई तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

बरौनी से 20 एवं 27 अप्रैल को खुलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी।

जम्मूतवी से 2 मई को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

बान्द्रा टर्मिनल से 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 1 मई को खुलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

कटिहार से 12 अप्रैल से 3 मई तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

दरभंगा से 12 अप्रैल से 3 मई तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

नई दिल्ली से 13 अप्रैल से 3 मई तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

अमृतसर से 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 1 एवं 2 मई को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

काठगोदाम से 15 अप्रैल से 2 मई तक खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

आनन्द विहार टर्मिनल से 30 अप्रैल को खुलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी-औंड़िहार- छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

आंशिक समापन और प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

रांची से 11 अप्रैल को खुलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन गोरखपुर के बदले भटनी में ही किया जाएगा ।

गोरखपुर से 12 अप्रैल को खुलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गोरखपुर के बदले भटनी से ही किया जाएगा ।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!