“बागमती नदी नहाने गए 4 युवक डूबे, 2 मौत:उपनयन संस्कार में शामिल होने आए थे सभी
मुजफ्फरपुर में बागमती नदी नदी में नहाने के दौरान चार युवक का डूबने का मामला सामने आया है। जिसमें दो युवक की मौत हो गई है, दो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव का है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर SDRF टीम को बुलाया।
SDRF टीम ने रेस्क्यू कर चारों युवक को बाहर निकाला। मृतक की पहचान सीतामढ़ी के मधौल गांव के संजय सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रूप हुई है। वहीं, एक अन्य मृतक की पूरी जानकारी नहीं है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार मिश्र के पुत्र उपनयन संस्कार में शामिल होने के चारों युवक आए हुए थे। इस दौरान अंकित कुमार और बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र निवासी आकाश समेत उसके चार में मित्र नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। नदी में नहाने के दौरान चारों अनियंत्रित हो उसमें डूबने लगे। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए जिसके बाद किसी तरह स्थानीय घटना में तीन युवकों नदी बाहर निकला ।लेकिन उसमें अंकित कुमार की मौत हो गई।
दिल्ली में अंकित और आकाश की हुई थी दोस्ती
बता दें कि अंकित मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के मधौल गांव का रहने वाला है। अपने पिता संजय सिंह के साथ दिल्ली में रहता था। वही पढ़ाई करता है। दिल्ली ही उसकी दोस्ती आकाश से हुई थी। आकाश बक्सर जिले का रहने वाला है। आकाश के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। आकाश के परिजन मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए है।एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि नहाने के दौरान दो युवक डूब गए थे। दोनों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।