Saturday, May 10, 2025
Patna

फरक्का एक्सप्रेस से 4 तस्कर गिरफ्तार,दुर्लभ प्रजाति के 27 कछुआ बरामद

पटना।खगौल. राजकीय रेल पुलिस आरा ने फरक्का एक्सप्रेस ने दुर्लभ प्रजाति के 27 कछुआ बरामद करते हुए पति-पत्नी समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 से 20 लाख रुपये कीमत आंकी गयी है.

तस्कर यूपी के सुल्तानपुर से फरक्का एक्सप्रेस से कछुआ लेकर पश्चिम बंगाल में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे. रेल थाना दानापुर में प्रेसवार्ता करते हुए रेल एसपी पटना अमरेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि आरा की जीआरपी टीम ने जांच में फरक्का एक्सप्रेस के कोच नंबर एस 2 में शौचालय के पास चार लोगों को पिट्ठू बैग व बोरे की तलाशी ली गयी. जिसमे इंडियन सॉफ्ट सेल टर्टल प्रजाति के 27 कछुआ बरामद किया.

जानकारी के अनुसार ये प्रजाति अब विलुप्त होने के कगार पर है. जब्त कछुए की कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान यूपी के सुल्तानपुर निवासी रेहानका, विनोद व उमेश कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस से पूछताछ में तस्करों ने बताया कि इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने की योजना थी. पूछताछ के बाद सभी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!