“मोबाइल चोर गिरोह के 4 बदमाश धराए, 25 लाख के 70 फोन सरायरंजन पुलिस ने किया बरामद
सरायरंजन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एक अप्रैल की रात भागवतपुर चौक के पास इकट्ठा हुए थे। गुप्त सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान एक बदमाश भाग निकला, लेकिन चार को मौके से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी के 70 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ये सभी अलग-अलग ब्रांड के हैं। पुलिस के अनुसार, इनकी बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए है। इसके अलावा एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन गोली, एक मैगजीन और एक बाइक भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवधन के फूल मोहम्मद के पुत्र व वर्तमान में सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौवाचक में रहने वाले मो. चांद, अलीनगर लेवधन के ही मो. कलीम के पुत्र मो. सनाउल्ला, घनश्याम झा के पुत्र मृत्युंजय कुमार और सरायरंजन नौवाचक के मो. नशीर के पुत्र मो. अरमान के रूप में हुई है।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे पहले मोबाइल दुकानों को चिन्हित करते हैं, फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि 18 मार्च को सरायरंजन बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना भी उन्होंने ही की थी।