Wednesday, April 23, 2025
PatnaVaishali

“वैशाली के 3 युवाओं ने UPSC परीक्षा किया पास:2 शिक्षक के ​​​​​​बेटे बने अधिकारी

वैशाली के दो शिक्षक के बेटों ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। हाजीपुर गांधी आश्रम के शिक्षक त्रिवेणी कुमार के बेटे प्रिंस राज ने 141वीं रैंक हासिल की है। बिदुपुर प्रखंड के बाजितपुर सौदात गांव के शिक्षक सुनील कुमार के बेटे सौरभ सुमन ने 391वीं रैंक प्राप्त की है।

सौरभ सुमन की प्रारंभिक शिक्षा हाजीपुर के संत जॉन्स एकेडमी से हुई। उन्होंने DPS बोकारो से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद NITE से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। सौरभ ने पांचवें प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई और शिक्षकों को दिया है।

आईआईटी दिल्ली से किया ग्रेजुएशन

प्रिंस राज ने आईआईटी दिल्ली से 2021 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कॉलेज के समय से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। प्रिंस का कहना है कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना उनका लक्ष्य है। वे अपने विभाग के कार्यों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। प्रिंस राज ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा हाजीपुर से ही हुई है। 10th 12th के बाद IIT दिल्ली से किया हूं।

सौरभ सुमन ने 391वीं रैंक हासिल किया है।
बिदुपुर प्रखंड के चेचर निवासी संजीव सिंह कुशवाहा के बेटे विशाल कुमार ने UPSC में 439 रैंक हासिल किया है। तीनों सफल अभ्यर्थियों के घरों पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!