“बिहार में बिल्डर की गाड़ी से मिला 24.29 लाख कैश:शराब की बोतल के साथ स्कॉर्पियो जब्त
पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र से एक झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो के साथ अनूप कुमार नाम का रियल स्टेट कारोबारी पकड़ा गया है। गाड़ी पर 3 लोग सवार थे। गाड़ी से एक बोतल शराब और 25 लाख के आसपास कैश बरामद हुए हैं। घटना की पुष्टि कदमकुंआ थानेदार ने की है।
राजा बाजार का रहने वाला है अनूप
थानेदार अजय कुमार ने बताया कि अनूप कुमार राजा बाजार का रहने वाला है। चेकिंग चल रही थी। झारखंड नंबर की गाड़ी दिखी तो उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वो भागने लगा। उसका पीछा कर के बुद्ध मूर्ति के पास से पकड़ा गया। गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें से एक शराब की बोतल और 24 लाख 29 हजार बरामद किए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी दीक्षा ने बताया कि गाड़ी से दो शराब की बोतल मिली है। बरामद कैश के बारे में भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। इनलोगों के द्वारा बताया गया है कि जमीन बिक्री के रुपए हैं। सभी को जब्त कर के कोर्ट में भेजा गया है। इनकम टैक्स को भी इसकी सूचना दी गई है।