Tuesday, May 13, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में CSP संचालक से 2.50 लाख की लूट: 6 अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 2.50 लाख की लूट हुई है। बाइक सवार 6 बदमाशों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया है। लूट के बाद पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना मदुदाबाद पंचायत के कल्याणपुर गांव की है।पीड़ित संचालक राजा प्रीतम ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब 2 बाइक से 6 अपराधी पहुंचे थे। बाइक खड़ी करके सीधे सीएसपी के अंदर घुस गए। हथियार का भय दिखाकर काउंटर से रुपए निकाल लिए। विरोध करने पर कहा कि गोली मार देंगे।

CCTV फुटेज से अपराधियों की पहचान

मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की एक टीम अपराधियों के भागने की दिशा में गई है। पटोरी डीएसपी बीके मेंधावी ने बताया…

हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से ढाई लाख रुपए की लूट की है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!