“समस्तीपुर में ट्रेन से गिरकर युवक का कटा पैर:चलती गाड़ी से उतरने की कोशिश कर रहा था
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गुरुवार देर शाम शहर के पीड़ स्थान के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक का बायां पैर कट गया। जख्मी युवक को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जख्मी युवक की पहचान रोसरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी लाल पंडित का बेटा संतोष कुमार के रूप में की गई है। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
युवक ने बताया कि वह ट्रेन से मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर आ रहा था। शहर के पीड़ स्थान के पास ट्रेन स्लो होने पर वह ट्रेन से उतरने लगा। इसी दौरान वह असंतुलित हो गया और ट्रेन के नीचे चला गया। जिससे उसका बाया पैर कट गया। काफी देर बाद राहगीरों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े युवक पर पड़ी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी नगर पुलिस की 112 नंबर टीम को दी। टीम ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है। युवक का बाया पैर घुटने के नीचे पूरी तरह से कट चुका है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
