“सृजन घाटोला पर कब बोलेंगे डिप्टी CM:विधायक बोले,छोटे लोगों को जेल;माफियाओं पर कब कार्रवाई होगी
भागलपुर.उपमुख्यमंत्री ने भी बयान देते हुए कहा कि चाहे लालू यादव हैं या कोई और पैसे रिकवर होंगे। सृजन घोटाला जो बिहार का सबसे बड़ा घोटाला है। इसकी भी चर्चा होने लगी। शुक्रवार को कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि चारा घोटाला की क्या बात करते हैं? भागलपुर में जो सबसे बड़ा 1800 से 2 हजार करोड़ का जो सृजन घोटाला हुआ था, इसको लेकर कार्रवाई कब होगी?
सिर्फ पॉलिटिकल गेम के लिए इस तरह की बातें करते हैं। इसके पैसे की वसूली कब होगी। छोटे-छोटे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो गया, लेकिन माफियाओं पर सरकार कब कार्रवाई करेगी। इसमें कई बड़े लोग शामिल हैं। सम्राट चौधरी इसपर कब बोलेंगे। हमको लगता है कोई घोटाला का पैसा रिकवर नहीं होगा।
चुनाव से पहले बड़ा कदम
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार चारा घोटाले को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। चारा घोटाले के पैसों को बिहार सरकार अपने खजाने में वापस लाने की तैयारी में है।
जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने कहा कि जो लोग चारा घोटाला में शामिल हैं उनकी संपत्तियों को कुर्क कर कोर्ट के सामने समर्पित किया जाएगा। न्यायालय की ओर से सरकार के खजाने में पैसा आए। सरकार की यहीं कोशिश रहेगी। सरकार न्यायालय की प्रकिया की समीक्षा करते हुए कदम उठाएगी।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
