मौसम अपडेट:बिहार के 32 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट:7 शहरों में ओला गिरने की आशंका
मौसम अपडेट:पटना.बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार को 7 जिलों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट तो 25 जिलों में बारिश और तेज हवा को लेकर यलो अलर्ट जारी है। वहीं, बीते 24 घंटे में बिजली की चपेट में बक्सर, गया और रोहतास में 3 लोगों की मौत हो गई है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई हिस्सों में 23 मार्च तक बारिश होने की संभावना है। बिजली गिरने की आशंका है। साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवा चल सकती है।
मौसम में बदलाव से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे मौसम ठंडा रहेगा।
7 जिलों में ओला गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने बिहार के 7 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
25 जिलों में बारिश और तेज हवा का यलो अलर्ट
बिहार के 25 जिलों में बारिश और तेज हवा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
