Saturday, April 5, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“विद्यापतिनगर निवासी डॉ. नेहा को मिला गोल्ड मेडल, बढ़ाया क्षेत्र का सम्मान

विद्यापतिनगर | प्रखंड के हरपुर बोचहा की बेटी मेडिकल एमएस में गोल्ड मेडल लेकर गांव एवं प्रखंड का नाम रोशन किया । हरपुर बोचहा पंचायत निवासी प्रो. संजीव कुमार सिंह की बेटी डॉ. नेहा ने गांव से स्कूली शिक्षा की शुरुआत कर दलसिंहसराय से निजी स्कूल से बोर्ड पास किया एवं 12 वी की पढ़ाई रांची से किया।

फिर कोटा में मेडिकल की तैयारी कर पहले राउंड में एमबीबीएस कम्पटीशन पास करके एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई करके पीजी की तैयारी की और पुनः डीएमसीएच में पीजी में दाखिला मिला और 2024 में फाइनल एग्जाम देकर फ़रवरी 2025 में ओपथा (आई) में कॉलेज टॉप करते हुए यूनिवर्सिटी में 2टॉपर करके माता पिता एवं गांव का नाम रौशन कर दिखाया ।

उसे डीएमसीएच के शताब्दी समारोह में डीएमसीएच दरभंगा के प्रिंसिपल डॉ. अल्का झा एवं हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट आई डिपार्टमेंट डॉ. आसिफ़ सहनवाज़ द्वारा डॉ नेहा कुमारी को डॉ चिंतामणि झा गोल्ड मेडल दिया गया। डॉ नेहा को गोल्ड मेडल मिलने पर प्रेमशंकर सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, भागवत प्रसाद सिंह, विपुल कुमार आदि ने बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!