“दलसिंहसराय:रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात शव:ट्रेन से गिरकर मौत, पास से मिला बंद मोबाइल
दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर पूर्व-मध्य रेल के हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर हरपुर बोचहा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन से करीब 100 मीटर पूर्व में खंभा संख्या 210/11 और 210/7 के बीच शव को देखा। मृतक की उम्र 55-60 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही आरपीएफ के हेड कांस्टेबल सतेंद्र राउत मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेल थाना पटोरी और स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी। अपर थानाध्यक्ष मोनू राय और एसआई अख्तर अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया।
सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले
प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर और नाक पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना सुबह लगभग 8 बजे की है। अनुमान है कि व्यक्ति बरौनी से पाटलिपुत्र जा रही ट्रेन संख्या 06385 से गिरा होगा।मृतक के पास से एक नोकिया का बंद मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है और पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
